दिग्���ी के विजन पत्र को टक्कर देने बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र

bjp-issue-sankalp-patr

भोपाल। भोपाल-सीहोर लोकसभा के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, बच्चों और युवाओं की पढ़ाई, रोजगार, मजदूरों और किसानों की समस्याओं के निराकरण सहित समग्र विकास के लिए काम करना चाहती हैं। यह संकल्प पत्र एक अंश मात्र है और वह इसमें लोगों की अन्य समस्याओं को भी जोड़ेंगी। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को प्रज्ञा ठाकुर ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे, महापौर आलोक शर्मा, सांसद आलोक संजर, विधायक कृष्णा गौर की मौजूदगी में यह संकल्प पत्र जारी किया। वहीं इस मौके पर उन्होंने शतरंज खेलने वाले पांच वर्ष से कम उम्र वाले चिरंजीव महेंद्र प्रताप शर्मा का पुष्पों से अभिनंदन किया

दीनदयाल परिसर में पत्रकारों से औपचारिक चर्चा में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि वह शारीरिक स्थिति के कारण अब तक गली-कूचों में नहीं जा पाती थीं। लेकिन कई क्षेत्रों से यह मांग बार-बार आ रही है कि वह शहर के भीतरी इलाकों में जनसंपर्क के लिए आएं। इसलिए उन्होंने मोटरसाइकिल पर भीतरी गलियों में जनसंपर्क करने का निर्णय लिया है। उनके साथ कई युवा इस अभियान में साथ होंगे। संकल्प में कहा कि अब आने वाले समय में हम भोपाल विमानतन से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू कराने के प्रयास करेंगे। राजा भोज के जीवन पर लाईट एंड साउंड शो शुरू कराएंगे और रानी कमलापति के समय की संस्कृति से लोगों को परिचित कराने की व्यवस्था करेंगे। इसके अलावा देश के प्रमुख नगरों के लिए बैलगाडिय़ां शुरू कराने और हिरदाराम नगर में मांग के अनुसार गाडिय़ों के स्टॉपेज कराऐ जाएंगे। स्मार्ट सिटी के रूप में भोपाल को विकसित किया जाएगा। युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। उद्यमशीलता बढ़ाने के लिए स्टार्ट-अप स्थापित करेंगे। गरीबों के लिए आवास बनाएंगे और किसानों के लिए फसल बीमा योजना को ज्यादा प्रभावी बनाएंगे। जीएसटी के तहत छोटे व्यापारियों को दस लाख का दुर्घटना बीमा देने का प्रयास होगा। डिजिटल कनेक्टीविटी को हाईस्पीड किया जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News