थम गया चुनाव प्रचार, सोमवार को 6 सीटों पर वोटिंग, दांव पर दिग्गजों की साख

campaigning-end-for-fourth-phase-pols-voting-on-29th-april-on-six-seat-of-mp--

भोपाल। मध्यप्रदेश मे 29 अप्रैल को पहले चरण के मतदान होना है। इसके लिए आज चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है, शाम पांच बजे प्रचार पूरी तरह से थम गया। इसके बाद प्रत्‍याशी डोर टू डोर कैंपेन कर सकेंगें। हैं। अंतिम दिन मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी| इस चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है, वही कई बागी खेल बिगाड़ने के लिए मैदान में उतरे है। जहां कांग्रेस को बीजेपी के अभेद किले भेदने की चुनौती है वही बीजेपी को गढ़ बचाना है। 

देश में चौथे चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे । इसमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा शामिल है। 48 घंटो तक इन लोकसभा क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। शराब की बिक्री बंद रहेगी। लाउडस्‍पीकर पर पाबंदी रहेगी। 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से यहां पर मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। आज अंतिम दिन मुख्मयमंत्री कमलनाथ और लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले में पांच जनसभाओं को सम्बोधित किया। छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की भी सभा थी| मंडला में फग्गन सिंह कुलस्ते, बालाघट में ढाल सिंह बिसेन के लिए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने वोट की अपील की।


About Author
Avatar

Mp Breaking News