अफसरों पर बरसे सीएम, ‘सरप्लस बिजली के बाद भी कटौती बर्दाश्त नहीं होगी’

cm-kamalnath-agry-on-officers-on-power-cut

भोपाल| बिजली कटौती के मुद्दे पर घिरने के बाद सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है| मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों को दो टूक चेतावनी दी है कि सरप्लस बिजली होने के बाद भी  कटौती हो रही है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जून माह में विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार दिखना चाहिए। जनता को व्यवस्थागत कारणों से परेशानी हो, तो सरकार इसे बिल्कुल भी नजरंदाज नहीं करेगी।  अघोषित बिजली कटौती पर रोक और तकनीकी खराबियों को तत्काल ठीक कर चाक-चौबंद व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देश दिए गए| मुख्यमंत्री कमल नाथ आज मंत्रालय में बिजली आपूर्ति और मौजूदा समस्याओं के संबंध में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने तीनों ही विद्युत वितरण कंपनी के एमडी से उनके क्षेत्र की रिपोर्ट ली और जमकर नाराजगी दिखाई|  सीएम ने पुछा जब सरप्लस बिजली है तो सप्लाई में बाधा क्यों आ रही है, अगर कोई जानबूझकर ऐसा कर रहा है तो उसे सस्पेंड किया जाए|  उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग अपनी संपूर्ण कार्य-प्रणाली और व्यवस्थाओं में आमूल-चूल परिवर्तन लाये। बिजली उपकरणों की खरीदी में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। बेहतर उपकरण खरीदे जाएँ। उन्होंने बिजली वितरण, सुधार तथा हर स्तर पर तैनात अमले को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत अधिकारी उन राज्यों में जाएँ जहाँ विद्युत आपूर्ति का प्रबंधन बेहतर ढंग से किया जा रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News