एमपी में छठे चरण का रण, इन सीटों पर मंत्रियों की साख लगी दांव पर

congress-minister-image-on-stake-on-these-mp-seats

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। इसमें से मध्य प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो चुके हैं। पांचवे चरण में प्रदेश में बंपर वोटिंग हुई। जिसके बाद से बीजेपी उम्मीदवारों की धड़कनें तोज हो गई हैं। वहीं, कांग्रेस खेमा अपनी जीत का दावा कर रहा है। दोनों ही दलों ने नेताओं ने अब छठे चरण के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 12 मई को छठे चरण के तहत आठ संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान होना है। इनमें से  भोपाल, ग्वालियर, गुना सीट पर कांग्रेस के दिग्गज मंत्रियों की सांख दांव पर लगी है। 

दरअसल, भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के इस ऐलान के बाद से ही देश भर में चल रहे चुनाव का केंद्र भोपाल सीट बन चुकी है। यहां से बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मैदान में हैं। वह राष्ट्राद की लहर पर सवार हैं तो वहीं दिग्विजय सिंह विकास के मुद्दोंं को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। विधानसभा चुनाव में भोपाल लोकसभी संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में मिले वोटों के मुताबिक कांग्रेस बीजेपी से सिर्फ 60 हजार वोट पीछे है। पार्टी ये अंतर पाटने के लिए पूरा जोर लगाए है। वहीं, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और मंत्री आरिफ अकील की साख यहां दांव पर लगी है। यह दोनोंं ही भोपाल से आते हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News