गांधी के गुजरात में मप्र से हो रही शराब तस्करी बंद कराएगी सरकार ?

government-will-stop-liquor-trafficking-in-Gujarat-from-mp-

भोपाल| मध्य प्रदेश और गुजरात की सीमा पर स्तिथ झाबुआ जिला अवैध शराब का गढ़ बनता नजर आ रहा है| पडोसी राज्य में पूर्णतः शराबबंदी है और मध्य प्रदेश से धड़ल्ले से गुजरात शराब पहुंचाई जा रही है| व्यापमं घोटाले के प्रमुख व्हिसलब्लोअर डॉ आनंद राय ने इस पर सवाल उठाये हैं और स्थानीय पुलिस प्रशासन और नेताओं की साठगांठ से शराब की तस्करी के आरोप लगाए हैं| 

आनंद राय ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया है कि सरकार से उम्मीद है कि गाँधी के गुजरात मे अवैध शराब की तस्करी बन्द कराएंगे| उन्होंने ट्वीट में लिखा “गुजरात बेरोकटोक शराब तस्करी..ग्राम छकतला(तह सोंडवा जिला अलीराजपुर) की Adult population 2000 यहाँ शराब की दुकान नीलामी 12 करोड़ 60 लाख में गई है, गाँव की 80%आबादी BPL है, दुकान पर sale के record अनुसार 1000₹रोज/व्यक्ति शराब पी जाता है, फर्जी आंकड़े दिखाकर 300 Mtr दूर गुजरात तस्करी” “इसी तरह बठ्ठा गाँव,थांदला तह जिला झाबुआ की शराब दुकान 15 करोड़ में नीलाम हुई,यहाँ से गुजरात 5km है,सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार यहाँ  प्रति व्यक्ति 1100₹ की शराब पी रहा है जबकि 90% आबादी BPL है,फर्जी रिकॉर्ड दिखाकर शराब तस्करी की जा रही है,स्थानीय पुलिस,प्रशासन, नेताओं की सांठगांठ” “क्षेत्र में रहने वाले भील भिलाला आदिवासी ताड़ी या  महुए से बनी शराब पीते हैं न कि अंग्रेजी शराब,अब कमलनाथ सरकार से उम्मीद है कि गाँधी के गुजरात मे अवैध शराब की तस्करी बन्द कराएंगे” 


About Author
Avatar

Mp Breaking News