राज्यपाल हुई चन्देरी साड़ी की मुरीद, मजदूर दिवस पर मजदूरों के बीच पहुँची

governor-paid-visit-to-chanderi-

अशोकनगर। मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर एक दिवसीय प्रवास पर  चंदेरी पहुंची। यहां उन्होंने चन्देरी साड़ी बनाने बाले बुनकरों  से मिल कर साड़ी बनाने की प्रक्रिया को देखा। साथ बुनकरों से साड़ी बनाने के हुनर की जानकारी ली। साथ ही सरकार द्वारा मिलने बाली सहायत एवं इस हस्तकला के कलाकरों की समस्याओं पर भी बात की।चन्देरी में हेलीपैड पर अशोकनगर कलेक्टर डाँ मंजू शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा  राज्यपाल का स्वागत किया।

      चंदेरी साड़ी की कसक खींच लाती है बुनकरों द्वारा हतकरघे पर परम्परागर रूप से  हाथ से बनने बाली चन्देरी साड़ी की कसक बड़ी बड़ी हस्तियों को चन्देरी खींच  लाती है।देश भर इस साड़ी की दीवानगी भारतीय फिल्म एवं राजनीति से जुड़ी महिलाओं के बीच बढ़ती ही जा रही है।म प्र की राज्यपाल भी चन्देरी साड़ी को काफी पसंद करती है।पूर्व के भी वह इन साड़ियों देख चुकी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News