सांसद बने रहेंगे शेजवलकर, महापौर पद से दिया इस्तीफा

gwalior-bjp-mp-vivek-shejwalkar-resigns-on-mayor-post

भोपाल/ग्वालियर।  ग्वालियर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए विवेक नारायण शेजवलकर ने महापौर पद से इस्तीफा दे दिया है| उन्होंने ग्वालियर के संभागीय आयुक्त को अपना इस्तीफा सौंप दिया है| शेजवलकर का महापौर पद पर यह दूसरा कार्यकाल था। इससे पहले वे 2005 से 2009 तक इस पद पर रहे थे। लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा और सांसद बने| उनकी जीत के साथ ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शेजवलकर सांसद बने रहेंगे और महापौर का पद छोड़ देंगे|

भाजपा सांसद के इस्तीफे के बाद लोकसभा चुनाव में हारी कांग्रेस की नजर अब मेयर की कुर्सी पर है। चूंकि मेयर और सांसद दोनों ही पद लाभ की श्रेणी में आते हैं, इसलिए उन्हें एक पद छोड़ना था। बताया जा रहा है कि प्रदेश में नवंबर में नगर निकाय के चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में कुछ वक्त के लिए सही, सबकी निगाहें मेयर की कुर्सी पर बनी हुई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News