रातापानी अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने की तैयारी में सरकार, जल्द भेजेगी प्रस्ताव

kamal-nath-government-will-made-ratapani-sanctuary-into-tiger-reserve

भोपाल। 

कमलनाथ सरकार प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है। खबर है कि रातापानी वन्यजीव अभयारण्य को  सरकार टाइगर रिजर्व बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जल्द ही  नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) को प्रस्ताव भेजा जाएगा ।हालांकि यह कवायद 11 साल पहले साल 2007-08 से चल रही है। तब एनटीसीए ने रिजर्व बनाने के लिए सैद्घांति अनुमति भी दे दी थी, लेकिन तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मना कर दिया था।जिसके बाद मामला वही अटक गया, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तित होते ही एक बार फिर उम्मीद जागी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News