पहले चरण की छह सीटों पर दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, राकेश-नाथ की अग्निपरीक्षा

prestige-of-the-legends-on-the-six-seats-of-the-first-phase-election-in-madhya-pradesh

भोपाल| लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में  29 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है| इस दिन जिन छह सीटों पर वोटिंग होगी उनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला,बालाघाट और छिंदवाड़ा शामिल हैं। यहां भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता मैदान में है तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर है| दोनों ही नेता चुनावी मैदान में भी हैं और अपने गढ़ को बचाने के लिए भी जोर लगा रहे हैं| 

पहले चरण के मतदान में कमलनाथ और राकेश सिंह के अलावा अजय सिंह, विवेक तन्खा और फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है| कांग्रेस से जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य स्टार प्रचारक तबाड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को दो चुनावी सभाएं हैं, वहीं अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, राकेश सिंह की भी क्षेत्र में सभाएं हो रही हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News