अब शिक्षकों को राहत, इतने बजे तक स्कूल में करना होगा काम

relief-to-teachers-in-the-heat-in-mp

भोपाल। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है,  प्रदेश में चल रही लू के हालात को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है। अब प्रदेशभर के सरकारी और निजी स्कूल 24 जून से खुलेंगे। छात्रों के बाद अब शिक्षकों को भी गर्मी से राहत मिली है| स्‍कूल शिक्षा विभाग ने फरमान जारी कर शिक्षकों का समय भी कम कर दिया गया है। जिसके अनुसार अब उन्हें कम 22 जून तक कम समय के लिए स्कूल खोलना होगा| 

स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों के बाद अब सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को भी राहत दी है। सोमवार को जारी आदेश के अनुसार शिक्षकों का समय भी कम कर दिया गया है। विभाग के निर्देश के अनुसार शिक्षकों को अब सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक ही स्कूल जाना होगा। यह राहत 11 से 22 जून तक रहेगी इस अवधि के दौरान आगामी त्रैमास की अकादिमिक कार्य योजना तैयार करेंगे तथा शिक्षक एवं प्राचार्य अपने शाला में सभा विद्यार्थियों की प्रवेश और नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News