बंगाल में लोकतंत्र को दफ़न कर दिया, अब नई क्रांति बढ़ रही है: शिवराज

shivraj-attack-on-mamta-on-bangal-issue-

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली पर हुए हमले को लेकर कहा कि बंगाल मे ममता दीदी ने जो हिंसा का तांडव किया है लोकतंत्र में ऐसी दूसरी मिसाल नहीं मिलेगी| अमित शाह जी की रैली में सुनियोजित हिंसा कराई गई है| बंगाल में लोकतंत्र को दफन कर दिया गया है| लेकिन वहां के लोगों में एक नई क्रांति पैदा हुई है जो तेजी से बढ़ रही है| अब लोग गुंडागर्दी से मुक्ति चाहते हैं, वो पूछ रहे हैं कि आखिर विकास कहां है| विकास चाहती है वहां की जनता और इसलिए बीजेपी को पसंद कर रही है| वहां की जनता बंगाल मामले में चुनाव आयोग के निर्णय पर शिवराज ने कोई भी टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया| उन्होने कहा कि चुनाव आयोग के मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं करूंगा… लेकिन चुनाव प्रचार का पूरा समय मिलना चाहिए| 

एक बार फिर शिवराज ने कांग्रेस प्रत्याक्षी दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आने वाली 23 मई को दिग्विजय सिंह का शनि उतर जाएगा| खप्पर सिर पर रखकर हवन कर रहे थे धुनि दे रहे थे| 23 मई को सब सामने आ जाएगा| इतना ही दिग्गी के वोट ना डालने पर शिवराज ने निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब किसी बडे नेता ने वोट न डाला हो….दिग्विजय सिंह को कमलनाथ के प्रशासन पर भरोसा ही नहीं है तभी तो वोट डालने नहीं गए…..शिवराज ने कहा कि अब आगे से ऐसा होना चाहिए कि वोट न करने वाले नेताओं के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए|


About Author
Avatar

Mp Breaking News