MP: अगले महिने मिलेगी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को साइकिलें, ये होंगें पात्र

students-of-government-schools-in-madhya-pradesh-can-get-bicycles-in-july-or-august

भोपाल।

आचार संहिता हटते ही पेडिंग पड़े कामों में तेजी आने लगी है। सभी विभाग अपने अपने कामों को लेकर सतर्क हो गए है। इसी के साथ अब लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआई) ने भी सरकार स्कूलों में वितरित की जानी वाली साइकिलों का काम शुरु कर दिया है। डीपीआई ने साइकिल खरीदने के ऑर्डर भी दे दिए हैं। संभालवा जताई जा रही है कि अगले माह तक छात्र-छात्राओं को साइकिलें मिलना शुरु हो जाएगी।साइकिल पाने वाले विद्यार्थियों में वो शामिल होंगें जिनके घर से स्कूल की दूरी दो किमी से अधिक है।  इस तरह साइकिल का लाभ प्रदेश के 5 लाख 91 हजार 406 विद्यार्थियों को मिलेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News