आज तबादलों का आखिरी दिन, कई विभागों ने जारी नहीं की सूची, बढ़ सकती है अवधि

the-last-day-of-transfers-the-list-of-many-departments-not-released

भोपाल। राज्य सरकार ने पिछले महीने नई तबादला नीति जारी कर 5 जुलाई तक तबादलों से रोक हटा दी थी। यह समयावधि आज खत्म हो रही है। जबकि ज्यादातर विभाग एवं जिलों में सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में मंत्रियों ने तबादलों की तिथि बढ़ाने की मांग की है।  संभवत: 10 या 15 जुलाई तक तबादलों में छूट दी जा सकती है। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले महीने पार्टी नेता एवं मंत्रियों की मांग पर एक महीने के लिए  तबादलों से रोक हटा दी थी। एक महीने की समय अवधि में ज्यादातर विभाग अपनी तबादला सूचियां जारी नहीं कर पाए हैं। जबकि जिलों में भी तबादला सूचियों पर प्रभारी मंत्रियों ने मुहर नहीं लगाई है। जबकि तबादलों से रोक हटने के बाद से ही मंत्रियों के बंगलों पर पार्टी नेता एवं तबादला चाहने वालों की भीड़ उमड़ रही है। मंत्रालय में भी तबादला के आवेदन लेकर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। इसके बावजूद भी ज्यादातर विभाग तबादला प्रक्रिया को पूरी नहीं कर पाए हैं। यही स्थिति जिलों में है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News