भोपाल पुलिस पर हिरासत में युवक को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप, परिजनों का हंगामा

youth-died-in-police-custody-family-seriously-charge-against-bairagadh-police

भोपाल। पुलिस की कार्यशैली इन दिनों सुर्ख़ियों में है, दिल्ली पुलिस की बर्बरता पर मचे बवाल के बाद अब भोपाल की बैरागढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं| सड़क हादसे के बाद हिरासत में लिए गए युवक की मौत हो गई| परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके बच्चे की पीट पीटकर ह्त्या की है| वहीं मृतक युवक के परिवार ने पुलिस पर सोने की चेन लूटने का भी आरोप लगाया है| युवक की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया है, और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं|

घटना मंगलवार रात ढाई बजे की है, शिवम मिश्रा ओर उसका दोस्त गोविंद शर्मा ढाबे से खाना खा कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बीआरटीएस कॉरिडोर में उनकी XUV रेलिंग से टकराई, इस दौरान लालघाटी पुलिस दोनों को बैरागढ़ ले गई। जिसके बाद शिवम् की मौत हो गई|  शिवम के परिवार ने पुलिस पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है| उनका कहना है पुलिस की मारपीट के कारण शिवम की मौत हुई है| मृतक के मामा संजय भार्गव ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीट पीट कर शिवम की जान ले ली| उन्होंने उसकी सोने की चेन भी लूटने के आरोप लगाया है|


About Author
Avatar

Mp Breaking News