NEET Result 2019: MP के राघव दुबे ने पाया देश में 10वां स्थान, टॉप 50 में रहे कीर्ति-अभिषेक

nta-neet-result-declared-these-are-the-top-10-all-india-rank-students-rank-in-nta-neet

भोपाल।

देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित नीट परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस बार नीट परीक्षा में कुल 1519375 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें से 1410755 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसके आधार पर 797042 छात्रों ने परीक्षा क्वालिफाई कर ली है। इसी के साथ दस स्टूडेंट्स ने इसमें मेरिट में स्थान पाया है , जिसमें एक मध्यप्रदेश के स्टूडेंट ने बाजी मारी है, बाकी पचास टॉपरों में एमपी के दो स्टूडेंट ने अपना जलावा दिखाया है। टॉप 100 की लिस्ट में 20 लड़कियां शामिल हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News