छतरपुर कलेक्टर के इस फरमान का सरपंचों ने किया विरोध, BJP ने दी सड़क पर उतरने की धमकी

The-Sarpanchs-of-the-Chhatarpur-collector's-order-opposed-them-

छतरपुर।

इन दिनों मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के कलेक्टर का एक फरमान चर्चाओं में बना हुआ है। जिसमें लिखा हुआ है कि तीन महीने के अंदर अधूरे कार्य पूरे नहीं हुए, तो  सरपंच को चुनाव लड़ने पर मिलने वाली शासकीय एनओसी नहीं दी जाएगी और ना ही सरपंच का परिवार चुनाव नही लड़ पाएगा। आदेश जारी होते ही विवाद शुरु हो गया है। सरपंचों ने कलेक्टर के इस आदेश का पुरजोर विरोध किया है और समय को आगे बढ़ाने की मांग की है। वहीं फैसले ना बदलने पर बीजेपी ने भी सड़क पर उतरने की धमकी दी है।खबर है कि कलेक्टर ने ये फरमान पंचायत के जितने काम अधूरे हैं उन्हें समय सीमा में पूरे करने के उद्देश्य से दिया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News