Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

सिंधिया समर्थक मंत्रियों के क्षेत्र में कम हुई वोटिंग, नतीजे पक्ष में नहीं आए तो ���ठेंगे सवाल

low-Voting-in-the-field-of-Sindiya-supporters-ministers

भोपाल। प्रदेश की ग्वालियर संसदीय सीट पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का अच्छा खासा वर्चस्व है, लेकिन जिस तरह से सिंधिया समर्थक कमलनाथ सरकार के मंत्रियों के क्षेत्र में कम मतदान हुआ है। उसके आंकड़ों से कांग्रेस में जीत को लेकर सवाल उठने लगे हैं। साथ ही कांग्रेस में यह चर्चा सामान्य हो गई है कि यदि कांग्रेस ग्वालियर में जीती तो सब ठीक अन्यथा सिंधिया समर्थक मंत्रियों को जवाब देना होगा। 

ग्वालियर संसदीय सीट पर 12 मई केा वोटिंग हो चुकी है। 23 मई को परिणाम घोषित होंगे।  ग्वालियर लोकसभा में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायक के इलाकों में विधानसभा की तुलना में वोटिंग कम हुई है। जिसको लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे है, वही इन सभी पर प्रत्याशी अशोक सिंह के फेवर में ठीक तरह से काम न करने के आरोप लग रहे है। अशोक सिंह दिग्विजय समर्थक में आते है। अब सवाल ये है कि अगर कांग्रेस ग्वालियर सीट से जीत गई तो सब सामान्य रहेगा, लेकिन हार गई तो सीधे मंत्री और विधायकों पर सवाल उठेंगे और हार का ठीकरा सिंधिया के माथे पर फूटेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News