दिग्विजय के खिलाफ इस नेता पर दांव लगा सकती है भाजपा

-BJP-can-bet-on-this-leader-against-Digvijay-singh-in-bhopal

भोपाल। लोकसभा सीट भोपाल से भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। जबकि कांग्रेस एक पखवाड़े पहले दिग्विजय सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। पार्टी ने दिग्विजय के खिलाफ प्रत्याशी उतारने के लिए हर छोटे बड़े नेता के नाम पर मंथन किया है,लेकिन सहमति नहीं बन पा रही है। ऐसे में पार्टी आलोक संजर को ही दिग्विजय के खिलाफ उतारने का फैसला ले सकती है। ऐसा इसलिए भी क्यूंकि अगर किसी बड़े नेता को दिग्विजय के सामने उतारा गया तो जीत के लिए सभी दिग्गजों को भोपाल में डेरा डालना पड़ेगा और बाकी सीटों की स्तिथि भी ठीक नहीं है, जहां प्रदेश के बड़े नेताओं को सीट निकालने के लिए दौरे करने होंगे|  

बताया कि इस संबंध में हाईकमान की ओर से प्रदेश नेतृत्व से मत लिया है कि आलोक को प्रत्याशी बनाए जाने पर परिणाम की क्या स्थिति रहेगी। बताया गया कि प्रदेश नेतृत्व ने हाईकमान को मत भेज दिया है। ऐसे में संजर के नाम पर फिर से मुहर लग सकती है। संजर को प्रत्याशी बनाए जाने के पीछे की वजह यह सामने आई कि संजर के नाम पर भाजपा के सभी गुट एक जुट रहेंगे। यदि तोमर, शिवराज, उमा या फिर अन्य किसी बड़े चेहरे को प्रत्याशी बनाया जाता है तो पार्टी में भितरघात का खतरा बड़ सकता है। स्थानीय नेताओं की ओर से बाहरी को प्रत्याशी बनाए जाने का पहले ही विरोध हो चुका है। ऐसे में हाईकमान ने प्रदेश नेतृत्व से रिपोर्ट मांगी है। जिसमें यह भी पूछा है कि संजर केा प्रत्याशी बनाया जाता है तो जीत की संभावना क्या रहेगी। साथ ही भितरघात की स्थिति रहेगी। हालांकि अभी तक भाजपा ने भोपाल लोकसभा क्षेत्र से किसी को भी प्रत्याशी नहीं बनाया है। अब तक एक आधा दर्जन नेताओं के नाम इस सीट से सामने आ चुके हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News