INDORE: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान, सरकार का अगला कदम है POK

-Union-Minister-Prakash-Javadekar's-big-statement

 इंदौर। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब सरकार पीओके को लेकर बड़ा कदम उठा सकती है| इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बड़ा बयान दिया है| उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब सरकार का अगला कदम पीओके हैं। पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर दिए गए इस बयान के बड़े मायने निकाले जा सकते हैं, सरकार इसे लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

उज्जैन में महाकाल के दर्शन के बाद इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब सरकार का अगला कदम पीओके हैं।  पीओके भारत का हिस्सा है , उसे भारत मे लेना इसे लेकर सरकार वहां की जो सीटें होती है वो खाली रखी जाती है क्योंकि पीओके को हम अपना हिस्सा मानते है|  उन्होंने धारा 370 हटाने पर कहा 370 का बिल सबसे महत्वपूर्ण बिल था , उसे हटाने के लिए 2 तिहाई बहुमत से ये पास हुआ ,  राज्य के आरटीई के तहत निजी विद्यालय में गरीब बच्चा मुफ्त में पढ़ सकता है ,लेकिन कश्मीर में नही क्यो की वहां धारा 370 थी | ओबीसी को पूरे देश मे आरक्षण है पर कश्मीर में नही क्योकि वहां धारा 370 थी ,


About Author
Avatar

Mp Breaking News