शिवराज ने कहा-‘आज लोकतंत्र का काला दिन’, भाजपा का राजभवन तक पैदल मार्च

Shivraj-said--'The-dark-day-of-today's-democracy'

भोपाल।

मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज जमकर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रोटेम स्पीकर ने बिना वोटिंग के ध्वनिमत के आधार पर एनपी प्रजापति को स्पीकर घोषित कर दिया।  जिसका भाजपा के विधायकों ने विरोध किया और वेल में आकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद वोटिंग की गई और प्रजापति को 120 वोट मिले। इस दौरान बीजेपी अनुपस्थित रही और प्रोटेम स्पीकर ने प्रजापति को विधानसभा अध्यक्ष घोषित कर दिया। वही भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर  दिया। विपक्ष के विधायकों ने राजभवन तक पैदल मार्च निकला और जहाँ वे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News