Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

पीएम की सभा में बीजेपी पोस्टर से गायब ‘ताई’ और ‘भाई’, नाराज़गी पर किया बदलाव

Sumitra-mahajan-and-kailash-poster-missing-from-pm-gathering

इंदौर| मध्यप्रदेश की बहुचर्चित सीट इंदौर लोकसभा क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प जनसभा के पहले पार्टी की फूट उजागर हुई है। दरअसल, मामला पीएम की चुनावी सभा से जुड़ा हैं। जिसमें पोस्टर वार पर बीजेपी खुद ही घिरी नजर आई आखिर में बीजेपी ने गलती पर, फ़ोटो चस्पा कर सुधार किया। बता दे कि रविवार को इंदौर में पीएम मोदी की सभा के पहले आठ बार से सांसद रही लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को दरकिनार करने का है।

इंदौर व देवास संसदीय क्षेत्र के लिए पीएम जनसभा के लिए पहुंचे, लेकिन उसके पहले ही राजनीतिक ड्रामा और बीजेपी की गुटबाजी साफ नजर आई। हुआ यूं कि इंदौर के दशहरा मैदान पर आयोजित सभा स्थल के मुख्य पोस्टर का जिस पर पहले तो बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव की तस्वीरें चस्पा की थी। वहीं मुख्य पोस्टर में पीएम मोदी के अलावा इंदौर लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी और देवास के प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी की तस्वीरें नजर आ रही थी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News