भोपाल में हंगामा, महापौर आलोक शर्मा ने मंत्री के भाई पर लगाए पोलिंग एजेंट को धमकाने के आरोप

voting-in-bhopal-lok-sabha-seat

भोपाल| लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है| वोटिंग के एक घंटे के बाद ही कई जगह विवाद और हंगामे की खबरे आ रही है| इस बीच भोपाल में हंगामे की खबर है| भोपाल में डीआईजी बँगला क्षेत्र में पोलिंग बूथ क्रमांक 152 , 155 पर हंगामा हुआ है| यहां बीजेपी के पोलिंग एजेंट को हथियार से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं| महापौर आलोक शर्मा मौके पर पहुंचे| 

आलोक शर्मा ने आरोप लगाया कि मंत्री आरिफ अकील के भाई आमिर अकील ने पोलिंग एजेंट  उठा दिया और बाहर निकाल दिया और उसके साथ गाली गलौज की है| उन्होंने कहा पोलिंग एजेंट को डराया धमकाया जा रहा है| मेयर आलोक शर्मा सहित कई बीजेपी पधादिकारी और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया है| आलोक शर्मा ने कहा भोपाल के उत्तर विधानसभा के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में भाजपा के पास पोलिंग एजेंट नहीं है, इस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया था कि दूसरी पोलिंग के पोलिंग एजेंट को बैठा सकते हैं, इसलिए अन्य पोलिंग के एजेंट को बैठाया था| आलोक शर्मा ने आरोप लगाया कि विधायक आरिफ अकील के भाई ने आते ही मतदान स्थल पर आकर पोलिंग एजेंट को धमकाया और गाली गलौज किया| चार पोलिंग एजेंट को बाहर निकल दिया गया है| मौके पर पुलिस ने मामला सम्भाला, एडीएम चरों पोलिंग एजेंट को साथ ले गए| महापौर आलोक शर्मा नेताओं के साथ पहले मतदान केंद्र पहुंचे फिर थाने गए। मंत्री आरिफ अकील के भाई आमिर अकील पर धमकाने का आरोप।


About Author
Avatar

Mp Breaking News