Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP BOARD : जून में मिलेंगी 10वीं-12वीं की मार्कशीट, री-टोटलिंग के लिए आवेदन 29 तक

MP-BOARD-distribution-of-10th-12th-marksheet

भोपाल। 

बीते दिनों मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल ने दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणामो की घोषणा कर दी है। अब जून माह में बोर्ड द्वारा छात्रों को अंक सूची का वितरण किया जाएगा। यदि किसी छात्र की अंक सूची में किसी भी तरह त्रुटि हो जाती है तो वे छात्र सुधार के लिए तीन माह के भीतर कमी का सुधार करा सकेंगे। यदि तीन महीने के बाद कोई भी छात्र सुधार कराने आता है तो माशिम द्वारा तय फीस चुकाना पड़ेगा। लगभग 20 दिन में अंक सूची स्कूलों में भेज दी जाएंगी। जहां से छात्र प्राप्त कर सकेंगे। 

About Author
Avatar

Mp Breaking News