Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

थाने की टेबल पर लेटकर फरियाद सुनने वाला आरक्षक निलंबित, दो बार हुआ वीडियो वायरल

ग्वालियर । कम्युनिटी पुलिसिंग के पक्षधर पुलिस अधीक्षक के जिले में उनके ही मातहत पुलिस की छवि को बट्टा लगा रहे हैं। ऐसा ही वीडियो बहोड़ापुर थाने में पदस्थ आरक्षक का वायरल हो रहा है जिसमें वो थाने में टेबल पर लेटकर फरियादी से बात कर रहा है। पहले भी इसका ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। 

दरअसल बहोड़ापुर थाने में पदस्थ आरक्षक विजय प्रताप सुंह सेंगर का एक वीडियो आज वायरल हो रहा है जिसमें वो थाने की टेबल पर लेटकर एक फरियादी महिला पुरुष की फरियाद सुन रहा है। महिला पुरुष हाथ जोड़कर अपनी शिकायत बता रहे हैं और आरक्षक विजय प्रताप किसी  तानाशाह की तरह टेबल पर लेटे हुए उनसे बात कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आरक्षक विजय प्रताप के कृत्य को जनता में पुलिस की छवि ख़राब करने वाला मानते हुए उसे निलंबित कर दिया और मामले की जांच सीएसपी को 3 दिन में करने के निर्देश दिए। गौरतलब है  बीती 30 सितम्बर को भी बहोड़ापुर थाने का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आरक्षक विजय प्रताप सेंगर सरकारी दस्तावेजों के बीच टेबल पर लेटकर मोबाइल चलाते हुए आराम फरमा रहे थे। लेकिन इअ वीडियो पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया था । हालाँकि तब भी आईजी राजाबाबू सिंह ने वायरल वीडियो को पुलिस की छवि ख़राब करने वाला माना था। बहरहाल एसपी ने आरक्षक का दूसरा वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया है।

About Author
Avatar

Mp Breaking News