370 पर बोले PM- करोड़ों देशभक्तों का सपना पूरा हुआ, पढ़िए सम्बोधन की बड़ी बातें

Prime-Minister-narendra-modi-address-to-the-nation-on-article-370-said-these-big-things

नई दिल्ली| जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 ख़त्म करने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश को सम्बोधित करते हुए देशवासियों को बधाई देते हुए कई बड़ी बातों का जिक्र किया| उन्होंने बताया धारा 370 के कारण कैसे यहां के लोग कई अधिकारों से वंचित थे| उन्होंने कहा जो सपना सरदार पटेल का था, बाबा साहेब अंबेडकर का था, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का था, अटल जी और करोड़ों देशभक्तों का था, वो अब पूरा हुआ है| 

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को हालात से नहीं घबराने और इसे एक अवसर के तौर पर लेने को कहा| साथ ही पीएम मोदी ने ये भी वादा किया कि जैसे ही सूबे में हालात सामन्य होंगे, सूबे को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दे दिया जाएगा| अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाने का मामला हमेशा नहीं है, बल्कि इस तात्कालिक है और जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा लौटा दिया जाएगा| पीएम मोदी ने इस अवसर पर साफ किया कि पूरे पारदर्शी माहौल में विधानसभा के चुनाव होंगे और लोगों को अपने प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा|  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में देश के सभी हिस्सों में लागू कानून के नहीं लागू होने पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई कर्मचारी एक्ट लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के सफाई कर्मचारी इससे वंचित थे. देश के शेष अन्य राज्यों में दलितों पर अत्याचार रोकने के लिए सख्त कानून लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में ऐसा नहीं था| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News