Madhya Pradesh Election 2023 की खबरें

MP Election 2023

उन्होंने कहा कि सामान्यतः सॉर्टिंग की प्रक्रिया एक दिन पहले की जाती है यानि ये इस बार 2 दिसंबर को होनी थी, चूँकि ARO ने राजनीतिक दलों को पहले से ही पोस्टल बैलेट सॉर्टिंग की सूचना दी थी और 3 बजे स्ट्रॉंग खुलना था लेकिन उन्होंने उसे पहले खोल दिया, मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि तीन बजे के पहले स्ट्रॉंग रूम खोला गया है।

MP election 2023, MP election vote counting 2023

प्रथम चरण के प्रशिक्षण में 160 पर्यवेक्षक व 182 गणना सहायकों सहित लगभग 550 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। साथ ही 156 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा 160 माइक्रो ऑब्जर्वर को भी मतगणना कार्य की निगरानी रखने का प्रशिक्षण दिया गया है।