BJP विधायक का दावा- क्रास वोटिंग के लिए कांग्रेस ने दिया था मंत्री पद और पैसों का ऑफर

BJP-MLA-BIG-CLAIM

भोपाल। विधानसभा में शक्ति परीक्षण के बाद मची सियासी हलचल के बीच बीजेपी विधायक का बड़ा बयान सामने आया है।विधायक ने बड़ा कांग्रेस पर विधायकों को खरीदने और मंत्री पद का लालच देने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही दावा किया है कि विधानसभा में 24 जुलाई को क्रास वोटिंग के लिए मुझे करोड़ों रुपए का ऑफर दिया गया था।विधायक के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी तक किसी भी नेता की प्रतिक्रिया सामने नही आई है।

मध्य प्रदेश की श्योपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी ने कांग्रेस पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाए है।  विधायक का कहना है कि कांग्रेस की ओर से उन्हें खरीदने के लिए करोड़ों रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सीताराम ने कहा कि कांग्रेस मंत्री बनाने का भी प्रलोभन दे रही है। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के कई मंत्री उनके साथ संपर्क कर रहे हैं और होटल में बुलाकर बात करना चाह रहे हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News