जानिए कब है गंगा दशहरा और इस बार क्या है विशेष संयोग

Know-when-is-Ganga-Dussehra-and-what-is-special-this-time-

उज्जैन।  

हिन्दू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व होता है। ज्योतिषाचार्य की मानें तो पंचागीय गणना के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। लेकिन इस बार 12 जून को गंगा दशहरे पर दिव्य संयोग बन रहा है। इस बार गंगा दशहरे पर वैसे ही 10 दिव्य महायोग बन रहे हैं, जिन योगों में देवी गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं। बीते 75 साल के बाद इस तरह का विशेष तथा दिव्य संयोग नहीं बना है। इस दिन माँ गंगा तथा अन्य तीर्थों के समीप गंगा पूजन करने से मनुष्य को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News