MP की बेटी मेघा ने ‘एवरेस्ट’ पर फहराया तिरंगा, ऐसा करने वाली प्रदेश की पहली महिला

Megha-Parmar-becomes-the-first-woman-climber-to-complete-mount-Everest-Summit

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर डिस्ट्रिक्ट के छोटे से गांव की रहने वाले किसान की बेटी ने पूरे विश्व मे देश और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है|  24 साल की मेघा परमार प्रदेश की पहली महिला बनी हैं जिन्होंने माउंट एवरेस्ट की सफल चढ़ाई की| मेघा ने 22 मई की सुबह पांच बजे एवरेस्ट समिट कंप्लीट किया था| मेघा का एवरेस्ट क्लाइम्बिंग का यह दूसरा अटेम्प्ट था। मेघा के पहले अटेम्प्ट में उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर आ गया था…. जिसके बाद भी मेघा ने हार नही मानते हुए दूसरे अटेम्प्ट में एवरेस्ट को फतह कर लिया|



About Author
Avatar

Mp Breaking News