प्रशासन की लापरवाही शासन पर पड़ रही भारी, 26 करोड़ 71 लाख राजस्व वसूली में देरी

due-to-administration-negligence-collection-of-revenue-delay

आगर मालवा। गिरीश सक्सेना। 

जिले के नलखेड़ा के समीप स्थित पिलवास की पहाड़ी पर रोड निर्माण करने वाली कंपनी अस्कोन इंफ्राटेक प्रायवेट लिमिटेड छिंदवाड़ा कंपनी द्वारा खुले आम किए जा रहे अवैध उत्खनन पर राजस्व विभाग ने प्रकरण तो 2016 में ही बना लिया था पर अभी तक यह अपने अंतिम परिणाम तक नही पहुँचा है जबकि आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि यदि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करे तो इससे राज्य शासन को 26 करोड़ से भी अधिक के राजस्व की प्राप्ती हो सकती है । 


About Author
Avatar

Mp Breaking News