निर्दलीय प्रत्याशी ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस से बागी होकर लड़ रहे थे चुनाव

mp-election-independent-candidate-madhu-gahlot-join-bjp-in-agar-malwa-assembly-seat-

आगर मालवा| गिरीश सक्सेना| जिले की आगर विधानसभा सीट पर चुनाव रोचक हो गया है| कांग्रेस से टिकट न मिलने पर बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे मधु गहलोत ने भाजपा का दामन थाम लिया है| इंदौर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में गहलोत ने मंच से भाजपा की सदस्यता ली| निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मधु गहलोत को सपाक्स, करनी सेना और परशुराम सेना ने समर्थन दिया था| इन संगठनों के समर्थन और मधु गहलोत के समर्थकों के चलते आगर विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की स्तिथि बन गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा में सीधा मुकाबला है| 

टिकट वितरण के बाद से जहां प्रदेश भर में नेताओं के बागी होने का सिलसिला शुरू हुआ था, इसी क्रम में आगर विधानसभा से मधु गहलोत ने भी कांग्रेस से बगावत कर दी थी| गहलोत ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा और नगर में सैकड़ों समर्थकों के साथ जनसम्पर्क रैली भी निकाली थी| सपाक्स, करनी सेना और परशुराम सेना ने भी मधु गहलोत को अपना समर्थन देने का एलान कर दिया था| इस सीट पर त्रिकोणीय संगर्ष की स्तिथि थी| शुरुआत में कांग्रेस ने गहलोत को मनाने की कोशिश की वहीं बीजेपी भी एड़ी चोटी का जोर लगा रही थी| आखिरकार बीजेपी को सफलता मिली| वहीं मधु गहलोत के इस कदम से उनको समर्थन देने वाले संगठन अब नाराज है और अपने समर्थकों से नोटा बटन दबाने की की अपील कर सकते हैं, सूत्रों के मुताबिक कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नोटा को वोट देने की अपील की जा सकती है|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News