MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

दुनिया का सबसे छोटा सांप! दिखता केंचुए जैसा, आंखें होते हुए भी है पूरी तरह से अंधा

Written by:Bhawna Choubey
Worlds Smallest Snake: दुनिया का सबसे छोटा सांप जिसे अक्सर लोग केंचुआ समझ लेते हैं, इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस सांप की खासियत है कि इसके पास आंखें हैं लेकिन यह फिर भी पूरी तरह से अंधा होता है। जानिए इस अजूबे प्राणी के बारे में सब कुछ।
दुनिया का सबसे छोटा सांप! दिखता केंचुए जैसा, आंखें होते हुए भी है पूरी तरह से अंधा

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब सांप का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। वीडियो में नजर आने वाला ये जीव बाहर से पूरी तरह केंचुए जैसा दिखता है, लेकिन असल में यह दुनिया का सबसे छोटा सांप है।

इसकी सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसके पास आंखें तो हैं, लेकिन यह फिर भी पूरी तरह से अंधा होता है। यह अनोखा सांप सिर्फ कुछ ही सेंटीमीटर लंबा होता है और ज़्यादातर लोग इसे पहचान तक नहीं पाते। आइए जानते हैं इस अनोखे सांप से जुड़ी दिलचस्प बातें।

 दुनिया का सबसे छोटा सांप है

इस सांप को थ्रेड स्नेक या (Leptotyphlops) कहा जाता है। यह दुनिया के सबसे छोटे सांपों की प्रजाति में आता है। इनकी लंबाई अधिकतम 10 से 12 सेंटीमीटर होती है, और इनका शरीर इतना पतला होता है कि यह आसानी से केंचुए जैसा लगने लगता है। आम तौर पर ये जमीन के नीचे या मिट्टी में छिपकर रहते हैं, इसलिए इन्हें ढूंढ पाना बेहद मुश्किल होता है।

आंखें होने के बावजूद क्यों नहीं देख सकता?

इस थ्रेड स्नेक की आंखें बेहद छोटी होती हैं और त्वचा की परत से ढकी होती हैं। यही वजह है कि ये किसी भी चीज़ को देख नहीं पाते। वैज्ञानिक मानते हैं कि ये सांप अंधेरे या मिट्टी के नीचे रहने के लिए एडॉप्ट हो चुके हैं, इसलिए इनकी आंखें काम नहीं करतीं। इनकी पहचान छूकर ही हो सकती है क्योंकि ये इंसानों के लिए पूरी तरह से बेगुनाह और नुकसानरहित होते हैं।

वायरल वीडियो में क्या है खास?

हाल ही में वायरल हुए वीडियो में यह सांप एक इंसान की हथेली पर रेंगता नजर आ रहा है। इसके छोटे और पतले शरीर को देखकर कई लोग इसे केंचुआ समझने की गलती कर रहे हैं। लेकिन जब एक्सपर्ट्स ने इसकी पुष्टि की तो पता चला कि ये एक दुर्लभ थ्रेड स्नेक है। वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया और अब यह इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।