लॉकडाउन: असाड़ा राजपूत समाज ने ज़रूरतमंदों को वितरित की खाद्य सामग्री

आलीराजपुर।यतेन्द्रसिंह सोलंकी।

स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण निर्धन वर्ग और दैनिक श्रमिक, घुमक्कड़, बेसहारा ग़रीबों की भरण-पोषण की मुख्य परेशानी के मद्देनज़र उन्हें खाद्य सामग्री वितरण की गई। इस वैश्विक संक्रामक बीमारी कोरोना के प्रकोप से पूरा विश्व त्रस्त हैं, परन्तु सबसे ज्यादा झुग्गी झोपडय़िों के रहवासियों, ठेला व्यवसायी, निर्धन वर्ग दैनिक श्रमिक, लोग लॉकडाउन होने से प्रभावित हो रहे हैं। इस विषम परिस्थितियों में समाज द्वारा अभियान चलाया जाकर उन ज़रूरतमंद, असहाय लोगों को मानवता और सामाजिकता की भावना प्रकट कर अन्नदान कर सहयोग किया। उन्हें सेनेटाईजर से हाथ धुलवाकर कोराना से हो सकने वाली त्रासदी अवगत कराकर सोशल डिस्टेंन्स और मास्क के उपयोग की समझाईश दी एवं करोना से बचाव हेतु घर में रहने की हिदायत दी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News