धान, तिपान और मकान के विरोध में अनुपपुर में भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन

अनुपपुर। मो अनीश तिगाला।

मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में जिला भाजपा अनुपपुर के द्वारा 25 जनवरी को प्रदेश सरकार के खिलाफ,व जिले में धान विक्रय से वंचित रह गए किसान ,तिपान नदी पर रेत के अवैध उत्खनन को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन इंदिरा तिराहे पर पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे के नेतृत्व में किया गया। इंदिरा तिराहा में आम सभा के बाद भाजपा की रैली तहसील कार्यालय पहुंची जहां पर भाजपाइयों द्वारा तहसील कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें लेख किया कि कांग्रेस की सरकार जब से प्रदेश में आई है तब से दुराग्रह पूर्ण तरीके से विभिन्न प्रकार की अनुचित कार्रवाई कर रही है ।कभी अतिक्रमण के नाम पर तो कभी माफिया उन्मूलन के नाम पर ।कांग्रेस की सरकार या तो अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशान कर रही है या फिर आम जनता के बीच भय का वातावरण पैदा कर भ्रष्टाचार के नए-नए तरीके निकाल रही है। प्रदेश भर में माफिया के नाम पर जो कार्रवाई हो रही है उसमें कांग्रेश से जुड़े लोगों के अवैध अतिक्रमण छोड़े जा रहे हैं जबकि भाजपा से जुड़े लोगों के द्वारा वैद्य कागज दिखाए जाने के बाद भी उनके निर्माण तोड़े जा रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि मध्यप्रदेश में माफिया के विरुद्ध कार्रवाई चले लेकिन इस कार्रवाई में भारी पक्षपात किया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। भाजपा ने मांग की है कि कार्रवाई करने से पहले सरकार पूरे प्रदेश के माफियाओं की सूची सार्वजनिक करें यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह माना जाए कि सरकार की नियत में खोट है ।भाजपा ने कहा कि वह अपने स्तर पर सभी जिलों में अवैध निर्माण की सूची बनाना प्रारंभ कर दिया। इसके साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओं पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने कहा है कि उनके द्वारा बड़े पैमाने पर शासकीय भूमि पर कब्जा किए गए हैं कांग्रेस की सरकार के द्वारा नागरिकों को डरा धमका कर अवैध वसूली करने के नोटिस भेजे जा रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर सरकार के मुखिया खुलेआम संविधान की अवमानना कर रहे हैं और ऐसे लोगों को प्रश्रय देते हुए कानून व्यवस्था बनाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं जिससे अधिकारी कर्मचारियों में भी भय का वातावरण निर्मित हो रहा है ।भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की सरकार और उनके मुख्यमंत्री से माफियाओं की सूची सार्वजनिक करने, आम आदमी को सरकारी भय से बचाने, अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कराने और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे दमन को तत्काल रुकवाने की मांग की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News