प्रशासन ने ली ढाई वर्षीय आदिवासी बालक के लालन पोषण की जिम्‍मेदारी

Administration-take-responsibility-for-the-nutrition-of-two-and-a-half-year-old-tribal-child

अशोकनगर|   अशोकनगर जिले के जनपद पंचायत ईसागढ़ के आदिवासी बाहुल्‍य ग्राम डेंगा में निवासरत दिव्‍यांग आदिवासी रामबाबू की पत्नि सुखवती बाई का बीमारी के चलते निधन हो जाने पर पुत्र शिवचरन की जिम्‍मेदारी आर्थिक तंगी के कारण निभा पाना मुश्किल लग रहा था। इसी बीच यह बात कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा के संज्ञान में आई। कलेक्‍टर ने तुरंत पहल करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि शिवचरन बालक की जिम्‍मेदारी जिला प्रशासन लेगा, इस ह्रेतु ग्राम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। कलेक्‍टर के निर्देशानुसार रविवार को ग्राम के आंगनवाडी केन्‍द्र में कार्यक्रम रखा गया। 

  कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि बालक शिवचरन की मॉं की मृत्‍यु हो जाने पर दिव्‍यांग पिता श्री रामबाबू आदिवासी द्वारा बेहतर परवरिश न कर पाने के कारण बालक की देखभाल का जिम्‍मा जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है। साथ ही बच्‍चे के पिता को नि:शक्‍त पेंशन दिलाई जाएगी तथा शासन, प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दिलाई जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News