अशोक नगर जिला पंचायत सीईओ एवं आईएएस अधिकारी राजेश के सी जैन के खिलाफ जिले भर के पंचायत सचिव एवं रोजगार सचिव लामबंद हो गए है, नाराज पंचायत सचिव एवं रोजगार सचिव का आरोप है कि सीईओ एवं आईएएस अधिकारी राजेश के सी जैन ने बैठक में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को गालियां दी है।
बैठक में दी गालियां
सचिव संगठन के पदाधिकारियो का कहना है कि ईसागढ़ में जनपद सीईओ के साथ हो रही बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने मोबाइल का स्पीकर ऑन कर खुले आम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को गंदी-गंदी गाली दी, साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधि एवं राजनेताओं को भी आपत्तिजनक एवं अभद्र शब्दों का उपयोग किया है।
दी चेतावनी
बताया जा रहा है कि जिस जब आईएएस अधिकारी पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। उस समय बैठक में महिला एसडीएम रचना शर्मा भी मौजूद थी, संगठन ने कलेक्टर से भी इस मामले की शिकायत की, उन्होंने जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज करने एवं कलम बंद हड़ताल की भी चेतावनी दी है।





