ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फसलें बर्बाद, मुआवजे की मांग

अशोकनगर|हितेन्द्र बुधौलिया।

बीती रात अशोकनगर जिले में अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ। इसके कारण बरसात एवं ओलावृष्टि हुई ।चंदेरी एवं ईसागढ़ विकासखंडो के कई गांव में आसमानी आफत का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। ओलावृष्टि के कारण चना एवं मशहूर तथा सरसों की फसलों को नुकसान हुआ है चंदेरी क्षेत्र के कुछ गांवों में पशु पक्षियों की मौत की खबर भी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News