MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

6 दिसंबर से 3 राशियों की चमक उठेगी किस्मत, बुध करेंगे मंगल की राशि में प्रवेश, पद-पैसा और प्रतिष्ठा के प्रबल योग

Written by:Pooja Khodani
दिसंबर में ग्रहों का महागोचर होने वाला है। इसमें सबसे पहले ग्रहों के राजा बुध गोचर करने वाले है। खास बात ये है कि यह गोचर मंगल की राशि में होने वाला है। आईए जानते है किन राशियों के लिए रहेगा लकी....
6 दिसंबर से 3 राशियों की चमक उठेगी किस्मत, बुध करेंगे मंगल की राशि में प्रवेश, पद-पैसा और प्रतिष्ठा के प्रबल योग

December Budh Gochar 2025: ज्योतिष में ग्रहों, नक्षत्रों और कुंडली का बड़ा महत्व होता है। हर एक ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के बाद चाल बदलते है, इस दौरान योग संयोग भी बनते है, जिसका प्रभाव 12 राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से देखने को मिलता है।इसी क्रम में शनिवार को ग्रहों के राजकुमार बुध चाल बदलने वाले है। संचार, बुद्धि, तर्कशास्त्र, गणित और व्यापार के कारक बुध 6 दिसंबर को तुला से मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर करेंगे और 29 दिसंबर तक यहीं रहेंगे। इसके बाद धनु में प्रवेश करेंगे। बुध के वृश्चिक में जाने से 3 राशियों की किस्मक चमक सकती है। आय में वृद्धि और करियर में तरक्की भी हो सकती है।आईए जानते हैं ये राशियां कौन कौन सी हैं…

बुध गोचर चमकाएगा 3 राशियों का भाग्य

वृश्चिक राशि पर प्रभाव: व्यापार के दाता बुध का गोचर जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। समााज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा को प्रमोशन और व्यापारियों के लिए धनलाभ के प्रबल योग बनेंगे।शादीशुदा का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। पार्टनरशिप में किए गए व्यापार से लाभ मिल सकता है।करियर के लिए भी यह समय शुभ रहेगा। छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा।

कुंभ राशि पर प्रभाव: दिसंबर में बुध का गोचर जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। काम- कारोबार में विशेष तरक्की मिल सकती है। समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। बेरोजगार को नौकरी मिल सकती है। नौकरीपेशा को पदोन्नति के साथ नए अवसर मिल सकती है। भाग्य का साथ मिलेगा। सफलता के नए द्वार खुलेंगे।

मकर राशि पर प्रभाव: दिसंबर में बुध का मंगल की राशि में गोचर जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। इनकम में वृद्धि हो सकती है, नए नए माध्यम मिल सकते है। शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है। समाज में मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है। करियर में नई संभावना तलाश सकते है। इस अवधि में यात्रा पर जा सकते है।इस दिन गुरु-बुध एक-दूसरे से 120 डिग्री पर होंगे, जिससे नवपंचम राजयोग का निर्माण होगा।इससे पार्टनरशिप में किए जा रहे बिजनेस में खूब लाभ मिल सकता है। अविवाहितों के लिए विवाह के योग बनेंगे ।संतान की ओर से भी अच्छी खबर मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता मिल सकती है।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है।इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)