Automobile News: अगले साल तक Royal Enfield अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर सकता है। फिलहाल कंपनी इसपर काम कर रही है। ब्रांड के प्रबंध निदेशक और नुकही कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल ने ईवी मार्केट में एंट्री की घोषणा भी कर दी है। इससे पहले बाइक का प्रोटोटाइप सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं इसके फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। अगले साल दूसरी छमाही में इस बाइक से पर्दा हट सकता है।
रिपोर्ट की माने तो यह नई इलेक्ट्रिक बाइक नए प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होगा। वहीं कंपनी इसे एक आकर्षक लुक दे सकती है। भारत में रॉयल एनफील्ड का कारोबार बहुत ही मजबूत है। लोगों को ब्रांड की मोटरसाइकिल बेहद पसंद आती है। अपने डिजाइन के लिए ही कंपनी प्रसिद्ध है। इसके अलावा इसमें पॉवरफुल इंजन और बैटरी भी मिल सकती है। कहा जा रहा है कि यह नई बाइक 96V सिस्टम का यूज करेगी। वहीं यह नियो-विंटेज लुक और हाई क्वालिटी के टैक्सटाइल फिनिश के साथ मार्केट में एंट्री ले सकती है।
इसके अलावा RE के नए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में सर्कुलर हेडलैंप, मोनो शॉक सस्पेंशन सेटअप और अलॉय व्हील्स नजर आ सकते हैं। इसमें ICE मिल सकता है, जो 200-300cc पॉवर जेनरैट करने में सक्षम होगा। न्यू बाइक का कोडनेम “L” बताया जा रहा है। जिसके तीन बॉडी स्टाइल मिल सकते हैं। जिसमें L1A, L1B और L1C शामिल है।