Bluetooth Connectivity के साथ आने वाले सस्ते बाइक्स-स्कूटर, कीमत 1 लाख से कम, जानें 5 बेहतर विकल्प

केवल कार ही नहीं, बाइक्स भी एडवांस हो रही हैं। आज-कल दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अपने वाहनों को Bluetooth Connectivity जैसे फीचर्स के साथ ग्राहकों का ऑफर कर रही हैं।

Bluetooth Connectivity Feature : केवल कार ही नहीं, बाइक्स भी एडवांस हो रही हैं। आज-कल दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अपने वाहनों को Bluetooth Connectivity जैसे फीचर्स के साथ ग्राहकों को ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी ऐसी ही एक बाइक या स्कूटर के तलाश में हैं जो Bluetooth Connectivity वाली हो, तो आपके लिए हम ये 5 बेहतर विकल्प लाए हैं। हमारी सूची में देश की प्रतिष्ठित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की बाइक और स्कूटर शामिल हैं।

Bluetooth Connectivity के साथ आने वाले सस्ते बाइक्स-स्कूटर, कीमत 1 लाख से कम, जानें 5 बेहतर विकल्प

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी अब एक ऐसा फीचर बन गया है, जो उपयोगी भी है और ग्राहकों में इसकी डिमांड भी बढ़ रही है। यह फीचर बाइक और स्कूटर्स को फोन से कनेक्ट होने की सुविधा देता है, जिससे आपको वाहन की डिस्प्ले पर ही कॉल, एसएमएस अलर्ट के साथ ही मिस्ड कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी जानकारी मिल जाती है। आप चाहें तो बिना फोन जेब से बाहर निकाले ही फोन का जवाब भी दे सकते हैं। यहां हम इस फीचर के साथ आने वाले 5 ऐसे बाइक और स्कूटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 1 लाख से कम है

Hero Splendor Plus Xtec (कीमत 76,346 रुपये)

देश में सबसे ज्यादा बिकने और पसंद की जाने वाली बाइक Hero Splendor Plus अब Xtec अवतार में भी आने लगी है। कंपनी अपनी इस बाइक को Bluetooth Connectivity के साथ बेचती है। फीचर्स की बात करें तो Splendor+ Xtec में सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर, फुली डिजिटल डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट जैसे कनेक्टिविटी सुविधायें दी गई हैं। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 76,346 रुपये है।

Yamaha Fascino 125 FI Hybrid (कीमत 88,230 रुपये)

यामाहा का ये हाइब्रिड स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी टेल लाइट दी गई हैं। Yamaha Fascino में डिजिटल इंस्ट्रुमेंटेशन दिए गए हैं। वहीं Yamaha Fascino 125 FI Hybrid के डिस्क ब्रेक वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 88,230 रुपये है।

Suzuki Access 125 (कीमत 85,500 रुपये)

सुजुकी का ये स्कूटर भी स्टैंडर्ड वेरियंट के अलावा Bluetooth Connectivity के साथ आता है। कंपनी इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑफर कर रही है। स्कूटर में सुजुकी राइड कनेक्ट एप्लिकेशन, नेविगेशन, कॉल अलर्ट, कॉलर आईडी, फोन बैटरी अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। Suzuki Access 125 भारतीय बाजार में 85,500 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

Suzuki Avenis Race Edition (कीमत 92,300 रुपये)

सुजुकी का ये दूसरा स्कूटर है, जो Bluetooth Connectivity के साथ आता है। Suzuki Access 125 के मुकाबले इसकी कीमत भी कम है। कंपनी Suzuki Avenis को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 92,300 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत से बेचना शुरु कर देती है। Suzuki Avenis Race Edition में इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। आपको इसमें कॉल, SMS अलर्ट, Whatsapp अलर्ट, फोन बैटरी लेवेल डिस्प्ले, स्पीड एक्सीडिंग अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट्स और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिल जाएंगे।

TVS Ntorq 125 Race Edition कीमत 92,891 रुपये)

टीवीएस के इस दमदार स्कूटर को आप Bluetooth Connectivity के साथ खरीद सकते हैं। इसमें TVS SmartXonnectTM को शामिल किया गया है। इस टेक्नॉलॉजी के माध्ययम से आप अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पास बाय स्विच, डुअल साइड स्टीयरिंग लॉक, पार्किंग ब्रेक और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।इसके Race Edition में आपको एक्सटर्नल फ्यूल लेड, USB चार्जर,20-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज और TVS पेटेंट EZ सेंटर स्टैंड मिलता है। कंपनी इसे 92,891 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर बेचती है।