हाल ही में महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट में एंट्री कर ली है। दरअसल, महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार XUV 9e और BE 6 को लॉन्च किया है। 14 फरवरी को कंपनी ने इनकी बुकिंग शुरू कर दी, और जब बुकिंग ओपन हुई, तो कार कंपनियों के होश उड़ गए। महिंद्रा ने बुकिंग में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा की XUV 9e और BE 6 को बुकिंग के पहले ही दिन 30,000 से ज्यादा ग्राहक मिल गए। दरअसल, महिंद्रा द्वारा इन दोनों कारों की बुकिंग 14 फरवरी 2025 को शुरू की गई थी। यह इलेक्ट्रिक कारें INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं।

पहले ही दिन तोड़ दिया रिकॉर्ड
पहले ही दिन इन कारों की बुकिंग ने महिंद्रा को सुर्खियों में ला दिया। महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग में इतिहास रच दिया। 2024 की बात करें, तो महिंद्रा ने पूरे साल में सिर्फ एक लाख गाड़ियां बेची थीं, जबकि इन दोनों गाड़ियों की बुकिंग के पहले ही दिन महिंद्रा ने 30,000 का आंकड़ा छू लिया। महिंद्रा की XUV 9e और BE 6 की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। पहले दिन इन गाड़ियों को कुल 30,179 ग्राहक मिले। इनमें से 56% बुकिंग XUV 9e के लिए की गई, जबकि 44% बुकिंग BE 6 के लिए की गई। हालांकि, दोनों गाड़ियों की डिमांड में ज्यादा फर्क नहीं देखा जा रहा है।
जानिए कितनी है इन गाड़ियों की कीमत!
अगर दोनों गाड़ियों की तुलना की जाए, तो महिंद्रा की XUV 9e और BE 6 में सबसे ज्यादा बुकिंग बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट 79 kWh के लिए की गई है। यानी, ग्राहकों को बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट ज्यादा पसंद आ रहे हैं। महिंद्रा BE 6 के बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत ₹26.90 लाख है, जबकि महिंद्रा XUV 9e के टॉप वेरिएंट और बड़े बैटरी पैक वाले मॉडल की कीमत ₹31.50 लाख है। अगर इन दोनों गाड़ियों की रेंज की बात करें, तो महिंद्रा की BE 6 का बड़ा बैटरी पैक (79 kWh) 656 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि XUV 9e एक बार चार्ज करने पर 682 किलोमीटर तक की रेंज देती है।