Bajaj CNG Bike: जल्द ही स्वच्छ ईंधन (CNG) से चलने वाली बाइक देश की सड़कों पर चलती हुई दिखाई देने वाली है। दरअसल इसकी जानकारी शुक्रवार को बाइक निर्माता कंपनी बजाज के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) राहुल बजाज ने दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि इस संबंध में कंपनी बाइक की पोर्टफोलियो तैयार करने में जुट चुकी है।
इस महीने होगी लॉन्च
बजाज कंपनी के MD राहुल बजाज ने जानकारी दी है कि CNG से चलने वाली बाइक जून, 2024 में भारतीय बाजारों में आ जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह बाइक किफायती सफर के लिए जागरुक ग्राहकों लक्षित करेगी और यह बाइक नई ब्रांड के नाम से बाजारों में देखी जा सकती है।
पेट्रोल बाइक से महंगी होंगी बाइक
वहीं CNG से चलने वाली बाइक पेट्रोल से चलने वाली बाइक की तुलना में महंगी होगी। दरअसल, इसके निर्माण में आने वाली लागत पेट्रोल बाइक की अपेक्षाकृत ज्यादा है। इसी वजह से यह बाइक ज्यादा दामों में बाजारों में नजर आएगी।
इतने CC की होगी CNG बाइक
CNG से चलने वाली बाइक कितने CC की होगी इसका खुलासा कंपनी की तरफ से नहीं की गई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 100CC से लेकर 160CC तक की हो सकती है। इसके अलावा बाइक में डिजीटल क्लस्टर के साथ LED लाइट होनी के कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही डिस्क ब्रेक के भी होने की उम्मीद है।
5 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी कंपनी
राहुल बजाज ने कहा है कि अगले 5 सालों में कंपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए 5 हजार करोड़ का निवेश करेगी, जिससे 2 करोड़ से ज्यादा युवाओं को फायदा होगा। इसके अलावा भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था की तरफ से पेश किए गए रोजगार और उद्यमशीलता के मौकों का लाभ भी उठा सकेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि 20 साल पहले आई बजाज पल्सर जल्द ही 20 लाख इकाई के आंकड़ें को पार करने वाली है।
इस तरह से चलती है CNG बाइक
दरअसल, CNG बाइक में पेट्रोल इंजन की जगह CNG इंजन लगा होता है। जहां टैंक में Compressed Natural Gas भरा जाता है।