Bajaj CNG Bike: जल्द बाजारों में नजर आएगी CNG बाइक, बजाज कंपनी इस महीने करेगी लॉन्च, जानें इसकी खासियत

CNG बाइक में पेट्रोल इंजन की जगह CNG इंजन लगा होता है। जहां टैंक में Compressed Natural Gas भरा जाता है।

Shashank Baranwal
Published on -
CNG bike

Bajaj CNG Bike: जल्द ही स्वच्छ ईंधन (CNG) से चलने वाली बाइक देश की सड़कों पर चलती हुई दिखाई देने वाली है। दरअसल इसकी जानकारी शुक्रवार को बाइक निर्माता कंपनी बजाज के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) राहुल बजाज ने दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि इस संबंध में कंपनी बाइक की पोर्टफोलियो तैयार करने में जुट चुकी है।

इस महीने होगी लॉन्च

बजाज कंपनी के MD राहुल बजाज ने जानकारी दी है कि CNG से चलने वाली बाइक जून, 2024 में भारतीय बाजारों में आ जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह बाइक किफायती सफर के लिए जागरुक ग्राहकों लक्षित करेगी और यह बाइक नई ब्रांड के नाम से बाजारों में देखी जा सकती है।

पेट्रोल बाइक से महंगी होंगी बाइक

वहीं CNG से चलने वाली बाइक पेट्रोल से चलने वाली बाइक की तुलना में महंगी होगी। दरअसल, इसके निर्माण में आने वाली लागत पेट्रोल बाइक की अपेक्षाकृत ज्यादा है। इसी वजह से यह बाइक ज्यादा दामों में बाजारों में नजर आएगी।

इतने CC की होगी CNG बाइक

CNG से चलने वाली बाइक कितने CC की होगी इसका खुलासा कंपनी की तरफ से नहीं की गई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 100CC से लेकर 160CC तक की हो सकती है। इसके अलावा बाइक में डिजीटल क्लस्टर के साथ LED लाइट होनी के कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही डिस्क ब्रेक के भी होने की उम्मीद है।

5 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी कंपनी

राहुल बजाज ने कहा है कि अगले 5 सालों में कंपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए 5 हजार करोड़ का निवेश करेगी, जिससे 2 करोड़ से ज्यादा युवाओं को फायदा होगा। इसके अलावा भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था की तरफ से पेश किए गए रोजगार और उद्यमशीलता के मौकों का लाभ भी उठा सकेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि 20 साल पहले आई बजाज पल्सर जल्द ही 20 लाख इकाई के आंकड़ें को पार करने वाली है।

इस तरह से चलती है CNG बाइक

दरअसल, CNG बाइक में पेट्रोल इंजन की जगह CNG इंजन लगा होता है। जहां टैंक में Compressed Natural Gas भरा जाता है।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News