रोल्स-रॉयस घोस्ट का न्यू जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च, यहां जानिए कितनी है कीमत!

भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस घोस्ट का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया गया है। कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस गाड़ी में नए फीचर्स जोड़े गए हैं, साथ ही कार की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है।

रोल्स-रॉयस हमेशा से ही लग्जरी गाड़ियों में सबसे पहले नंबर पर आती है। भारतीय बाजार में भी इस गाड़ी को बेहद पसंद किया जाता है। कई लोगों का सपना होता है कि वे रोल्स-रॉयस खरीदें। इसी कड़ी में अब रोल्स-रॉयस घोस्ट का न्यू जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने नए मॉडल में कई नए फीचर्स जोड़े हैं और इसकी कीमत में भी इजाफा किया गया है।

नई जनरेशन रोल्स-रॉयस नए इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में आई है। हालांकि, इसका डिजाइन पिछली गाड़ी की तरह ही है। इसमें सिर्फ इंटीरियर में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस गाड़ी में एडवांस डिजिटल टेक्नोलॉजी जोड़ी गई है।

जानिए इस गाडी की खासियत

रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज 2 के फीचर्स की बात की जाए तो इस गाड़ी में 6.75 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन दिया गया है। साथ ही, इस गाड़ी का इंजन 600 HP की पावर जेनरेट करता है, जिससे यह गाड़ी 900 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज 2 में इंजन के साथ 8-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो एक लग्जरी ड्राइविंग एक्सपीरियंस का दावा करता है। इसके साथ ही, रोल्स-रॉयस घोस्ट 2 में साइड स्टेबिलिटी को और बेहतर करने के लिए प्लानर सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है। इसके साथ ही, इस गाड़ी में फ्लैग बियर सिस्टम भी मौजूद है।

जानिए कितनी है कीमत

इस लग्जरी गाड़ी में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें रोड की कंडीशन को देखते हुए गाड़ी को एडजस्ट करने की काबिलियत है। इसके अलावा, रोल्स-रॉयस घोस्ट में ऑडियो सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी और वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने इस गाड़ी को तीन वेरिएंट्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा है, जिसमें घोस्ट सीरीज 2, घोस्ट एक्सटेंडेड सीरीज 2 और ब्लैक बैज घोस्ट सीरीज 2 शामिल हैं। बता दें कि इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 8.5 करोड़ रुपए है, जबकि दूसरे वेरिएंट की कीमत 10.29 करोड़ रुपए और तीसरे वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.2 करोड़ रुपए रखी गई है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News