Automobile News: टाटा मोटर्स अपनी नई एसयूवी लाने जा रहा है। भारत में नए अवतार और नए फीचर्स के साथ Tata Harrier Facelift जल्द ही लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने टीज़र जारी करते हुए इसके बुकिंग की तारीख घोषित कर दी है। 6 अक्टूबर ने नए हैरीअर की बुकिंग ग्राहक कर पाएंगे। एसयूवी के बाहरी और इन्टीरीयर डिजाइन में नए अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल, टीज़र में कार के फ्रंट को देखा जा सकता है। बता दें कि इस दीं टाटा सफारी फेसलिफ्ट की भी बुकिंग शुरू होगी।
डिजाइन और फीचर्स
एसयूवी के बम्पर और ग्रिल में बदलाव किया गया है। इसमें नया एलईडी हेडलैंप जोड़ा गया है। साथ में एलईडी DRL लाइट बार डिजाइन के साथ मिलता है। नए हैरीयर फेसलिफ्ट में नया सेंट्रल कंसॉल, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, नेविगेशन सपोर्ट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील्स टाटा के चमकदार लॉगो के साथ और अन्य कई सुविधाएं मिलती है। इसके अलावा टच बेस्ड HVAC कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमैट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, ब्लाइन्ड स्पॉट मॉनिटर सिस्टम, ADAS और पैनोरैमिक सनरुफ और अन्य कई फीचर्स मिलते हैं।
पावरट्रेन
नई एसयूवी 2.0 लीटर Kryotec डीजल इंजन से लैस होगी। साथ में 6 -स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट मिलेगा। इसमें 1.5 लीटर ट्यूर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है।