संविदा अवधि बढ़ाई नहीं, हर माह किया जा रहा था भुगतान, बाबू सस्पेंड

अपर मुख्य सचिव

भिंड| मध्य प्रदेश के भिंड में जिला शिक्षा केंद्र में संविदा पर कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को बिना संविदा अवधि बढ़ाए हुए हर माह वेतन का भुगतान किया जा रहा था। इस गड़बड़ी को कलेक्टर ने पकड़ा, गड़बड़ी सामने आने पर कलेक्टर छोटे सिंह ने बाबू (एपीसी ईएंडएम) पवन गुप्ता को निलंबित कर दिया। 19 माह से 54 अधिकारियों-कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जा रहा है। 19 माह में भुगतान की गई यह राशि करीब 1.71 करोड़ होती है।

दरअसल शनिवार को जिला शिक्षा केंद्र की समीक्षा बैठक थी। बैठक के दौरान ही कलेक्टर ने यह गड़बड़ी पकड़ी। गड़बड़ी सामने आने के बाद कलेक्टर ने बाबू को निलंबित करने और अकाउंटेंट की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन अभी इस पर निर्णय नहीं किया गया है कि बिना संविदा अवधि बढ़ाए 19 माह में करीब 1.71 करोड़ के भुगतान की वसूली की जाएगी या नहीं। कलेक्टर की कार्रवाई से जिला शिक्षा केंद्र के अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News