खेत की मेड़ पर लगे पेड़ के विवाद में किसान को ज़िंदा जलाया

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में खेत की मेड़ पर लगा बेरी का पेड़ एक किसान की हत्या का कारण बन गया| पेड़ पर मालिकाना हक के विवाद में दबंगों ने पहले धमकी दी और फिर रात में झोपड़ी में आग लगाकर किसान को जिंदा जला दिया|  पुलिस ने दो लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक दिल दहला देने वाली यह वारदात मंगलवार रात नौ बजे बरोही थाने के वीरमपुरा गांव की है| वीरमपुरा गांव निवासी पंचम सिंह (35) पुत्र संतोष नरवरिया ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बड़े भाई लाल सिंह (50) पुत्र संतोष नरवरिया का गांव के ही नेग उर्फ फोदल नरवरिया पुत्र नाथू नरवरिया से खेत की मेड़ पर लगे बेरी के पेड़ पर मालिकाना हक को लेकर विवाद हो गया था। उन्होंने दोपहर में ही लाल सिंह को चेतावनी दी थी कि वे उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद नौ बजे वे भाई लाल सिंह के लिए भोजन लेकर खेत पर गए तो देखा कि ट्यूबवेल की झोपड़ी में आग लगी थी। पास पहुंचे तो दो लोग भाग गए। जलती झोपड़ी के अंदर से लाल सिंह आग से झुलसी हुई हालत में निकले और झोपड़ी के बाहर आकर उल्टे गिर पड़े। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News