धर्म निजता है, किसी की बपौती नहीं : सिंधिया

scindia-attack-on-cm-shivraj-and-bjp

भिंड| लाजपत राय अग्रवाल| भिंड जिले में ताबड़तोड़ चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए गुना सांसद और लोकसभा में मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले की धर्म किसी के बाप की बपौती नहीं है धर्म हर व्यक्ति का निजी मामला है। मेरे अनुसार धर्म राजनीति और राजनीति में धर्म का कोई स्थान नहीं है | उन्होंने कहा कि शिव’राज’ में गरीब को खाना नहीं, किसान को दाम नहीं, नौजवान को काम नहीं और शिवराज को चिंता नहीं, शिवराज को केवल कुर्सी खिसकने की चिंता है जबकि सिंधिया परिवार को कभी कुर्सी की चिंता नहीं रही है। 

सिंधिया ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष  करते हुए कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन कुछ नहीं इन लाइन हो गया है, भाजपा अपने आप ही जीते जात, काहे करे कर्जा माफ जितना प्यारा किसान को खेत उतना प्यारा भाजपा को रेत नर्मदा, चंबल व सिंध सहित हर नदी प्रदेश में अवैध उत्खनन की चपेट में है। सिंधिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही रेत के सभी कॉन्ट्रेक्ट निरस्त होंगे| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News