जटिल एवं असाध्य रोगों का निदान है इलेक्ट्रोपैथी – डॉ. यादव

The-diagnosis-of-complex-and-incurable-diseases-is-electropathy---Dr--Yadav

भिंड –  इलेक्ट्रोपैथी एक हानि रहित मानव इलाज है जिसके अन्तर्गत वनस्पति तेलों से उपचार किया जाता है, इससे जटिल एवं असाध्य रोगों का निदान संभव है उक्त उद्गार इंडियन मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रोपैथी एंड हॉस्पिटल ग्वालियर रोड भिंड में आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर जेएस यादव ने व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉक्टर योगेंद्र यादव, डॉ देवेंद्र सिंह यादव डॉक्टर संतोष कुमार धोलकर, डॉक्टर ओपी पाली ग्वालियर, डॉ विनय राय ग्वालियर डॉक्टर सुनील सोनी बेतूल डॉक्टर विनोद रीवा डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, डॉ शक्ति मिश्रा फरीदाबाद डॉक्टर अकरम हुसैन पूरनपुर (उत्तर प्रदेश) व डॉ सुनील भारद्वाज मुख्य रूप से मंच आसीन रहे।

इस अवसर पर प्रदेश और देश भर से आए इलेक्ट्रोपैथी से इलाज करने वाले चिकित्सकों का संस्थान के द्वारा  प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रबंधक डॉक्टर योगेंद्र यादव के द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि इस सेमिनार के माध्यम से इलेक्ट्रोपैथी के द्वारा करीब आधा सैकड़ा मरीजों का सफल उपचार भी किया गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News