प्रदेश के साढे़ चार लाख किसानों को नहीं मिलेगी कर्ज माफी, ये है बड़ी वजह

4-lakh-fifty-thousand-farmer-will-net-get-loan-waive-off-benefit-

भोपाल। मध्यप्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में 15 जनवरी से पाँच फरवरी तक 50 लाख 40 हजार 861 पात्र किसानों द्वारा आवेदन जमा किये गये हैं। अभी तक 43 लाख 50 हजार आवेदन पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किये जा चुके थे। आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने का कार्य निरतंर जारी है। पहले चरण में कर्ज माफी में प्रदेश के करीब साढ़े चार लाख किसानों को शामिल नहीं किया गया है। ये किसान सरकार की योजना के मुताबिक पात्रता नहीं रखते हैं। 

दरअसल, सरकार ने किसान कर्ज माफी योजना के कुछ पैमाने तय किए हैं। योजना में ऐसे कसानों को शामिल नहीं किया गया है जो करदाता हैं, जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी हैं। ऐसे लोगों को किसानोंं में शामिल नहीं किया गया है। इसलिए पहले चरण में ऐसे करीब साढ़े चार लाख लोग हैं जो इस योजना से बाहर हैं। सरकार द्वारा निर्धारित फॉर्म को भरने के बाद किसानों का वर्गीकरण किया गया है। पहले चरण में ऐसे किसानों का चयन किया गया है जो 50 हजार रुपए तक के कर्जदार हैं। राज्य सरकार ने शीत सत्र में अनुपूरक बजट में पांच हजार करोड़ रुपए का बजट किसान कर्ज माफी के लिए रखा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News