MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

भोपाल-सुंदर वन के पास लाल बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, बाल-बाल बचे यात्री

Written by:Sushma Bhardwaj
हादसे के बाद बस के पिछले हिस्से में आग भड़क उठी, लेकिन पास में रखे सिलेंडर की मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
भोपाल-सुंदर वन के पास लाल बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, बाल-बाल बचे यात्री

A red bus hits a divider and overturns in Bhopal

भोपाल के हलालपुर के पास स्थित सुंदर गार्डन के सामने रविवार दोपहर लगभग 3 बजे एक तेज रफ्तार लाल माय बस डिवाइडर से टकराकर एक तरफ पलट गई। हादसे में बस क्रमांक MP04 PA 3871 बैरागढ़ से अवधपुरी की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पेट्रोल पंप की दिशा से आ रही एक कार को बचाने के दौरान बस असंतुलित हो गई और सीधे BRTS की सिग्नल रैलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस एक तरफ झुककर पलट गई।

टली बड़ी दुर्घटना 

बस में उस समय करीब आधा दर्जन यात्री सवार थे, जो बस रुकते ही तुरंत बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं लगी। हादसे के बाद बस के पिछले हिस्से में आग भड़क उठी, लेकिन पास में रखे सिलेंडर की मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। घटना के दौरान बस चालक मुकेश पुरी और कंडक्टर रकीब ने सूझ-बूझ दिखाते हुए यात्रियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी त्वरित कार्रवाई से संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में मदद की।

हुआ ट्रैफिक जाम

बस के एक तरफ पलटे होने से थोड़ी देर तक ट्रेफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली। गौरतलब है कि अगर ड्राइवर रेलिंग में बस नहीं डालता तो कार में सीधे टक्कर हो सकती थी और कार उछल कर पास के पेट्रोल पंप जा गिरती। वहां पर मौजूद लोगों ने भी कार चालक की गलती होना बताया। इधर कार चालक मौके से फरार हो गया। इधर एक्सिडेट की जानकारी लगते ही कोहिफिजा पुलिस,ट्रेफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की है। बस को सड़क किनारे हटवाने के लिए क्रेन का इंतजाम किया गया।

भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट